पाली. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के केशव नगर में शनिवार को बच्चा चोर समझकर एक युवक की मोहल्लेवासियों ने जमकर पिटाई कर दी. दरअसल युवक महिला के कपड़े पहन कर मोहल्ले से गुजर रहा था. मोहल्ले के लोगों को शक हुआ और उन्होंने उसका पीछा किया. लेकिन, वो मौके से फरार हो गया.
मोहल्ले के लोगों ने दोबारा उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. उसने अपनी पहचान टैक्सी चालक के रूप में बताई. मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया.