राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से धंसा 'धरती पुत्र' का कुआं - आकाशीय बिजली गिरने से कुआं धंसा

मारवाड़ जंक्शन उपखंड के बाता गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक कुआं धंस गया. जिससे कुएं में लगा पंप अंदर ही धंस गया. वहीं सूचना के बाद भी प्रशासन की ओर से अबतक कोई सुध नहीं ली गई है.

Lightning falls in Pali district, आकाशीय बिजली गिरने से कुआं धंसा

By

Published : Sep 6, 2019, 2:55 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).उपखंड के बाता गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक कुआं धंस गया. कुएं पर आकाशीय बिजली गिरने से कुएं में लगे मोटर पंप और कुछ सामान अंदर ही दब गया. वहीं, कुएं में मिट्टी भर जाने उससे पानी भी नही निकाला जा सकता है. यह कुआं एक किसान का है. वहीं, घटना की सुचना प्रशासन को देने के बाद भी पीड़ित को किसी प्रकार सहायता नहीं मिली है.

आकाशीय बिजली गिरने से कुआं धंसा

बता दें, कि तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से किसान ढगला राम का कृषि कुएं पर धंस गया और पूरी तरह ढह गया. साथ ही कुंए के पास का मकान भी नीचे गिर गया. वहीं, बिजली गिरने से इस गरीब किसान के लाखों का नुकसान हो गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, लेकिन प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा.

ये पढें: पाली : सोजत में कीटनाशक दवा का सेवन करने से एक युवक की मौत

पड़ित ने प्रशासन से संभव सहायता और मुआवजे की मांग की है. किसान ने खेत में कपास की फसल बोई है. वहीं, अब कुएं से पानी नहीं मिल पाने की स्थिति में फसलों के खराब होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details