पाली.मारवाड़ जंक्शन के निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर एक बार फिर विवादों के घेरे में गिर गए. एलानी गांव के मंदिर पर हुए सभा में विधायक के संबोधन का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें विधायक ने कहा कि डोडा का नशा अच्छा है, डोडे के नशे से आज तक कोई वारदात या दुर्घटना नहीं हुई है.
वहीं उन्होनें कहा कि शराब के ठेके तो गांव गांव में खोल दिये है, तो डोडा लेने वालो का क्या गुनाह हैं जो सरकार डोडा पर पाबंदिया लगा रही है. साथ ही उन्होनें यह भी बोला कि डोडा का नशा बुरा नहीं है.
विधायक खुशवीर सिंह ने कहा- डोडा का नशा अच्छा है पढ़ें- स्पेशल न्यूज: पिता के अधूरे सपने को बेटी ने दिए पंख...प्रिया पूनिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन
बता दें कि खुशी सिंह जोजावर दो बार कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्हें एक बार हार का सामना करना पड़ा. वहीं मारवाड़ जंक्शन का यह विधायक पूर्व में भी अनेकों बार टिप्पणियां कर चुका है. पूर्व में भी सत्तारूढ़ी कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध भी बयान बाजी कर चुके है.
यही नहीं अभी कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने एक आयोजन पर अपने आपको एक निर्दलीय विधायक बताया और कांग्रेस पार्टी को दो बार हराने, जमानत जप्त कराने की बातें कह डाली जबकि वह स्वयं एक कांग्रेसी है. साथ ही उनका यह वीडियो जिसमें 'डोडा अफीम लेने से परहेज नहीं करना चाहिए, डोडा बुरा नहीं है' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.