पाली.शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में मार्बल की पट्टियां उतारते समय एक श्रमिक के बीच दबने से मौत हो (Labour died in Pali while unloading marble strips) गई. मौके पर पुलिस को बुलाया गया और श्रमिक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणपत सरगरा शनिवार सुबह सिंधी कॉलोनी स्थित एक जगह पर मार्बल की पट्टियां उतार रहा था. इस दौरान अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. इसके चलते मार्बल की पट्टियों के बीच श्रमिक दब गया. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से श्रमिक का शव निकाला. शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.