राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में गरबा कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी, चार घायल - Fencing in Pali Garba

पीएनटी कॉलोनी के समीप रविवार देर रात छोटे बच्चों की तरफ से आयोजित हो रहे गरबा कार्यक्रम के दौरान कुछ बदमाशों ने बवाल कर दिया. आरोपियों ने यहां युवतियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का प्रयास किया जिसे रोकने पर आरोपी ने एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया.

Fencing in Pali Garba, पाली गरबा में चाकूबाजी

By

Published : Sep 30, 2019, 9:53 AM IST

पाली.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामदेव रोड स्थित पीएनटी कॉलोनी के समीप रविवार देर रात छोटे बच्चों की तरफ से आयोजित हो रहे गरबा कार्यक्रम के दौरान कुछ बदमाशों ने बवाल कर दिया. आरोपियों ने यहां युवतियों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का प्रयास किया. उसको रोकने पर आरोपी ने एक मासूम बच्चे सहित तीन जनों पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही बदमाशों ने महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की तथा कुर्सियां फेंकने का प्रयास किया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.

गरबा कार्यक्रम में चला चाकू

घटना में घायल लोगों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया. बड़ी संख्या में लोग रामदेव रोड पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. इसके बाद इन लोगों ने रात में कोतवाली थाना पहुंचकर वहां भी प्रदर्शन किया. देर रात एएसपी रामेश्वर लाल मेघवाल, सीओ सिटी कोतवाली थाने पहुंचे लोगों से समझाइश का प्रयास करते रहे. इस मामले में एक युवक को देर रात हिरासत में ले लिया गया.

पढ़ें- मोबाइल और सोशल मीडिया के कारण बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, आंकड़े तो यही कह रहे हैं...

जानकारी के अनुसार रामदेव रोड के पीएनटी कॉलोनी के समीप विवेकानंद नगर में छोटे बच्चों ने अपने स्तर पर गरबे का आयोजन किया था. रात में वे गरबा खेल रहे थे. आरोप है कि इस दौरान इस क्षेत्र में रहने वाले कुछ बदमाश वहां पहुंचे तथा युवतियों को इशारे करने का प्रयास करने लगे. इस पर कुछ युवकों ने आरोपियों को वहां से जाने को कहा तो वह नाराज हो गए और वहां मौजूद एक मासूम पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद दो अन्य युवकों पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया. पंडाल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुछ महिलाओं ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी उन्होंने मारपीट की. आरोपी वहां से बाइक पर बैठकर फरार हो गए.

पढ़ें- जोधपुर सेंट्रल जेल में चल रहा अवैध हथियारों का कारोबार, जेल प्रशासन पर उठ रहे सवाल

घटना में मासूम 10 साल के दिनेश गोयल पुत्र प्रभु लाल जीनगर के साथ ही युवक कपिल गुर्जर पुत्र मदन लाल गुर्जर व रणवीर सिंह राजपुरोहित घायल हो गए. मारपीट में एक महिला विद्या देवी को भी चोटें आई. घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में मोहल्ले वासियों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. देर रात तक कोतवाली थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश देती नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details