राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करणी सेना ने टायर जलाकर पुलिस का किया विरोध, गुमशुदा वृद्ध की तलाश नहीं करने का आरोप - करणी सेना का देसूरी में प्रदर्शन

पाली के देसूरी उपखंड में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के विरोध में टायर जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन एक गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति की तलाश नहीं करने पर किया गया. बता दें, थाने में 27 जुलाई को ही रिपोर्ट दर्ज करवाई दी गई थी, बावजूद पुलिस गुमशुदा वृद्ध की तलाश नहीं कर रही है.

karni sena burnt tyre in desuri , करणी सेना का देसूरी में प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2019, 7:00 PM IST

बाली (पाली). देसूरी उपखंड में मंगलवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर पुलिस-प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन मगरतलाव के एक गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति की तलाश नहीं करने को लेकर हो रहा है.

करणी सेना के पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि मगरतलाव ग्राम निवासी श्रवणसिंह ने अपने पिता के गुमशुदा होने की रिपोर्ट खिंवाड़ा थाना में दर्ज करावाई है. उनके पिता माधोसिंह राजपूत 26 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं निकल गए. जो बहुत तलाश करने के बाद भी नहीं मिले.

पढ़ें-गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, तीन झुलसे

27 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में करणी सेना पदाधिकारियों ने पिछले सोमवार को नायब तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था. करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि खिंवाड़ा थाने में पुलिस प्रशासन के लापरवाही करने से अब तक गुमशुदा व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया हैं. करणी सेना ने प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी.

पढ़ें-पाली: छात्रसंघ चुनाव के लिए सामने आए एबीवीपी और एनएसयूआई प्रत्याशियों के नाम

जिसके बाद मंगलवार को राठेलाव चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी जाम हो गया. गौरतलब है कि 27 जुलाई को मामला दर्ज करवाने के बाद भी अब तक पुलिस के कोई कार्रवाई नहीं करने से करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details