पाली. जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई ने आगामी 6 व 7 नवंबर को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पाली जिले के 6 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के नियमों की पालना एवं वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान उनके साथ जिला एसपी राहुल कोटोकी, कोतवाल गौतम जैन, सदर थानाप्रभारी भंवरलाल पटेल, यातायात प्रभारी निरमा मौजूद थे.
इस दौरान जोधपुर रेंज आईजी ने जिला एसपी राहुल कोटोकी से जिले के बारे में आवश्यक फीडबैक लिया और जिले के हालात जाने. पाली जिले के वृत में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.