राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: IG गोगोई ने लिया कांस्टेबल परीक्षा की तैयारियों का जायजा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

आगामी 6 व 7 नवंबर को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगोई ने पाली जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने तथा कोविड गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए.

Jodhpur IG Navjyoti Gogoi, Constable Recruitment Exam in Pali
IG गोगोई ने लिया कांस्टेबल परीक्षा की तैयारियों का जायजा

By

Published : Nov 2, 2020, 3:53 PM IST

पाली. जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई ने आगामी 6 व 7 नवंबर को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पाली जिले के 6 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के नियमों की पालना एवं वहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान उनके साथ जिला एसपी राहुल कोटोकी, कोतवाल गौतम जैन, सदर थानाप्रभारी भंवरलाल पटेल, यातायात प्रभारी निरमा मौजूद थे.

IG गोगोई ने लिया कांस्टेबल परीक्षा की तैयारियों का जायजा

इस दौरान जोधपुर रेंज आईजी ने जिला एसपी राहुल कोटोकी से जिले के बारे में आवश्यक फीडबैक लिया और जिले के हालात जाने. पाली जिले के वृत में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें-गुर्जर आंदोलन के चलते अलवर में इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस बल तैनात

साथ ही आईजी ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वालों पर विशेष नजर रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए. आईजी ने कोविड 19 के चलते सभी पुलिसकर्मियों को हर समय मास्क लगाकर रखने एवं आमजन को कोविड 19 के नियमों की पालना करवाने के लिए सुनिश्चित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details