राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: घूसखोरों पर लगातार ACB का शिकंजा, अब डिस्कॉम कार्यालय का स्टोर कीपर 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - ACB action against bribery

पाली के जैतारण में शुक्रवार को ACB ने बर में जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के स्टोर कीपर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. स्टोर कीपर ने उपभोक्ता से डीपी लगाने के लिए 4500 रुपए की मांग की थी. जिसकी शिकायत उपभोक्ता ने एसीबी को कर दी.

Jodhpur Discom office, पाली न्यूज
रिश्वत लेते स्टोर कीपर गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2020, 2:56 PM IST

जैतारण (पाली). जिले के बर स्थित जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के एक स्टोर कीपर को 2000 रुपए की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. स्टोर कीपर ने एक उपभोक्ता से डीपी लगाने के लिए 4,500 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. उपभोक्ता जब दो हजार रुपए देने पहुंचा तो ACB ने आरोपी को ट्रैप कर लिया.

रिश्वत लेते स्टोर कीपर गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश जुगतावत ने बताया कि बर में डिस्कॉम कार्यालय का स्टोर कीपर दिलीप कुमार धाकड़ उपभोक्ता नरपत सिंह निवासी भीला के यहां डीपी लगाने की एवज में 4,500 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. मामला चार हजार में तय हुआ. दो हजार रुपये पहले ही दे दिए.

पढ़ें-जयपुर में कमर्शियल Tax Office में प्रशासनिक अधिकारी 34 हजार रिश्वत लेते हुए Trap

उपभोक्ता की शिकायत पर एसीबी ने इसका सत्यापन कर शुक्रवार को ट्रैप करने की कार्रवाई की. जिसमें उपभोक्ता को दो हजार रुपए देकर स्टोर कीपर के पास भेजा गया. कार्यालय में दो हजार रुपए थमाते ही पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे घेर लिया.

पढ़ें-जयपुर: 2,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए GPF विभाग का बाबू ट्रैप

वहीं एसीबी की टीम को देखते ही स्टोर कीपर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया. उसकी जेब से रंग लगे हुए दो हजार रुपए बरामद कर लिए गए. उपभोक्ता नरपत सिंह ने बताया कि काफी लंबे समय से डीपी और बिजली के तार बिछाने को लेकर व डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देकर टाला जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details