पाली. युवती मॉडलिंग भी करती है और काम के सिलसिले में ही उसकी पाली के सिद्धार्थ से मुलाकात (Rape Case Against Pali Fashion Photographer) हुई. शादी के बाद धोखे का एहसास होने पर 26 साल की मॉडल कम राजस्थानी कॉमेडियन पुलिस थाने में फरियाद लेकर पहुंची. कथित तौर पर उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद युवती सखी सेंटर पहुंची. इसके जरिए कोतवाली पुलिस को आप बीती बताई. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.
पाली सीओ सिटी अनिल सारण ने बताया कि जोधपुर की रहने वाली मॉडल ने मामला दर्ज करवाया है. उसने मंगलवार को पाली के सोसायटी नगर रहने वाले फोटोग्राफर सिद्धार्थ वैष्णव के खिलाफ लिखित शिकायत की. बताया कि 2019 में पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले फोटोग्राफर सिद्धार्थ से उसकी मुलाकात जोधपुर में हुई थी. उसके बाद 8 जून 2020 को राणावास (पाली) एक वीडियो शूट के लिए आई थी. तब फिर मिले थे ओर 31 दिसंबर 2021 को सिद्धार्थ ने उसे शादी का झांसा देकर पाली बुलाया और पुराना बस स्टैंड स्थित अपने ऑफिस में ले जाकर रेप (Jodhpur Based Comedian Alleges Rape) किया.
शादी कर अपनाने से इनकार:पीड़िता ने बताया कि बार-बार शादी का कहने पर सिद्धार्थ ने 21 फरवरी 2022 को वापस पाली बुलाया. पाली आने पर सोनाणा खेतलाजी के पास एक शिव मंदिर में ले गया.वहां दोनों ने शादी की. शादी में सिद्धार्थ का एक भाई साथ मे था. इसके बाद उसने युवती को घर ले जाने से मना कर दिया. लड़की के मुताबिक उसने बिरादरी (बराबर जाति )की न होने के चलते परिवार में स्वीकार न किए जाने की बात कही. बोला- तुम मेरी जाति की नहीं हो, इसलिए परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे. अब लड़की अड़ गई है कि या तो वो शादी को समाज के सामने स्वीकार करे या फिर उसे कानून सजा दे.