राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की सड़क हादसे में कार क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे - road accident

जयपुर हाईवे पर पाली शहर के समीप जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की कार में दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें विधायक बाल बाल बच गए. हालांकि, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे के किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया.

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, Jalore MLA Jogeshwar Garg
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग

By

Published : Feb 26, 2021, 7:50 AM IST

पाली. शहर के समीप जयपुर हाईवे पर गुरुवार देर रात को एक सड़क हादसे में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की कार क्षतिग्रस्त हो गई. जोगेश्वर गर्ग अपनी कार से जयपुर जा रहे थे. इस दौरान हाईवे पर अचानक से एक दूसरी गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर भी पहुंची, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आने के चलते विधायक दूसरी गाड़ी लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ेंःExclusive: चूरू का लाल मायानगरी में बिखेर रहा जलवे, एक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं को दिया संदेश

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग अपनी कार से जयपुर जा रहे थे, इस दौरान पाली शहर से बाहर हाईवे पर उन्होंने चालक को चाय पीने के लिए होटल पर गाड़ी रोकने के लिए कहा तो ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में करने की कोशिश की और अचानक से इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज गति से गाड़ी उनकी गाड़ी में जा घुसी, जिसके कारण गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे के किनारे करवा कर यातायात सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details