पाली. जिले में जैतारण रायपुर क्षेत्र के खिनावड़ी गांव में 2 अक्टूबर को भरत भूषण चारण की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जैतारण पुलिस को 38 दिन बाद कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी प्रदीप राव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर जैतारण लेकर आई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपी को गुजरात पकड़ने गई तो, पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई और उसके बाद इस मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ा गया.
जैतारण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर की शाम को बिकरलाई हाल झूठा निवासी प्रदीप राव खिनावडी गांव में तेज बाइक चला रहा था. भरतभूषण ने उसे गांव में तेज बाइक चलाने से मना किया तो, उसने गुस्से में अपने साथी गंगापुर सिटी निवासी सुरेश भाट के साथ मिलकर भरत भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. सीसीटीवी के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान हुई. उसके बाद आरोपी दोबारा खिनावड़ी गांव में आए और मांगीलाल कुमावत नाम के एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए थे. जिसपर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और सोमवार को उन्हें गुजरात से गिरफ्तार कर लिया.