राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः जैतारण पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी प्रदीप राव, गुजरात से दबोचा

पाली के खिनावड़ी गांव में भरत भूषण चारण की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जैतारण पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जैतारण थाने का हिस्ट्रीशीटर है और आदतन अपराधी है.

pali news, rajasthan news
जैतारण पुलिस ने भरत भूषण चारण के हत्यारे को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 9, 2020, 10:20 AM IST

पाली. जिले में जैतारण रायपुर क्षेत्र के खिनावड़ी गांव में 2 अक्टूबर को भरत भूषण चारण की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जैतारण पुलिस को 38 दिन बाद कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी प्रदीप राव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर जैतारण लेकर आई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपी को गुजरात पकड़ने गई तो, पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई और उसके बाद इस मोस्ट वांटेड अपराधी को पकड़ा गया.

जैतारण पुलिस ने भरत भूषण चारण के हत्यारे को किया गिरफ्तार

जैतारण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर की शाम को बिकरलाई हाल झूठा निवासी प्रदीप राव खिनावडी गांव में तेज बाइक चला रहा था. भरतभूषण ने उसे गांव में तेज बाइक चलाने से मना किया तो, उसने गुस्से में अपने साथी गंगापुर सिटी निवासी सुरेश भाट के साथ मिलकर भरत भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए. सीसीटीवी के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान हुई. उसके बाद आरोपी दोबारा खिनावड़ी गांव में आए और मांगीलाल कुमावत नाम के एक व्यक्ति को बंदूक दिखाकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए थे. जिसपर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और सोमवार को उन्हें गुजरात से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःपाली में कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत, सात माह की बच्ची भी आई पॉजिटिव

जैतारण पुलिस ने बताया कि, आरोपी प्रदीप राव जैतारण थाने का हिस्ट्रीशीटर है और आदतन अपराधी है. दो बार नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ चोरी नकबजनी, लूट, पुलिस दल पर जानलेवा हमला, हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी के कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 2 मामलों में वो कोर्ट से बरी हो चुका है. एक मामले में जैतारण कोर्ट उसे 3 साल का कारावास और 2 सौ रुपए का आर्थिक दंड भी दे चुकी है. वर्ष 2012 में बिलाड़ा पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने कांस्टेबल को गोली मार दी थी. जिसमें कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था. आरोपी के खिलाफ जैतारण, सोजत, रानी, बिलाड़ा, जोधपुर, आहोर, जालोर, कोतवाली पाली, शिवपुरा और प्रताप नगर जोधपुर के कई थानों में मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details