जैतारण (पाली). जिले की जैतारण पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पूछताछ में गिरोह ने 25 वारदातों में शामिल होने की बात को कबूला है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर इस गिरोह पर नजर रखनी शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने इनका नंबर ट्रैकिंग पर लगा दिया. पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान इन्होंने चोरी और लूटपाट की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
जैतारण सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि ये लोग दिन में सूने मकानों, मंदिरों और स्कूलों की रेकी करते थे और फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी करने के बाद ये सभी दूसरे राज्यों में चले जाते थे. पुलिस ने निमाज (24) निवासी सेठाराम, सोजत (22) निवासी देवेंद्र उर्फ नेकिया, पिपलिया कला रायपुर निवासी रघुनाथ (22), पंकज उर्फ पंकेश (20) को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है.