पाली. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिस प्रकार से कई समाज अपनी जागरूकता भरी पहल कर रहे हैं. उसी पहल के बीच पाली जैन समाज की ओर से महावीर जयंती को लेकर पहल की गई है. पहली बार जैन समाज की ओर से महावीर जयंती को होने वाले सभी कार्यक्रम को लोग अपने घरों में रहकर ही मनाएंगे.
इसको लेकर जैन समाज की ओर से सभी कार्यकर्ताओं की ओर से ऑनलाइन तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि जैन समाज की ओर से महावीर जयंती को लेकर ई-पत्रिका निकाली गई है. जिसमें सभी प्रतियोगिताएं शामिल होगी और लोग भीड़-भाड़ से बच कर अपने-अपने घरों में रहकर महावीर जयंती मनाएंगे.
पाली जैन युवा संगठन के अध्यक्ष विनय बंब ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की पालना करते हुए जैन समाज ने इस बार महावीर जयंती पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. हालांकि जैन समाज की ओर से महावीर जयंती मनाई जाएगी.