राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में मौसम ने बदली करवट, सभी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी

पाली में तौकते के कारण लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है. दूसरी ओर डॉक्टरों ने बदलते मौसम को लेकर चिंता जताई है.

Tauktae in Pali, पाली न्यूज
पाली में तौकते के कारण लगातार बारिश

By

Published : May 23, 2021, 8:01 AM IST

पाली.तौकते चक्रवात का असर खत्म होने के बाद पाली जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. शनिवार देर रात को तेज हवाओं के साथ बादलों ने पाली जिले के सभी हिस्सों में डेरा डाल दिया. रविवार तड़के यह बादल बरसात बनकर पाली पर गिरे हैं. जिससे पाली का मौसम एक बार फिर से सुहावना हो गया है.

पाली में तौकते के कारण लगातार बारिश

ठंडी हवाओं के साथ रविवार सुबह से बारिश का दौर पाली जिले के सभी हिस्सों में जारी है. इसके चलते पाली जिले में अचानक से तापमान में भी खासी गिरावट आई है. सुबह से ही लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. इधर, ठंडी हवाओं ने पाली के मौसम को एक बार फिर से सावन सा कर दिया है.

यह भी पढ़ें.पोकरण में तेज आंधी के साथ बारिश, कई पेड़ धराशायी... दर्जनों पक्षियों की मौत

मौसम विभाग की माने तो पाली में अगले 2 दिनों तक मौसम इसी प्रकार से रहने वाला है. मंगलवार देर रात को जिले में एक 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चली. बारिश के बाद यह हवाएं ठंडी हवाओं में बदल गई. बताया जा रहा है पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान की भागों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना और भी ज्यादा है. इसके चलते पाली जिले के सभी हिस्सों में बारिश होगी.

वहीं जिले में हो रही इस बेमौसम बारिश को लेकर चिकित्सकों ने चिंता भी जताई है. चिकित्सकों ने कहा है इस बार इसके बाद में एक बार फिर से पाली जिले में सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने वाली है. चिकित्सकों ने लोगों को इस मौसम से सावधान रहने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details