मारवाड जंक्शन (पाली). मारवाड जंक्शन के राणावास कस्बें में नायब तहसीलदार, प्रवर्तन निरीक्षक अधिकारी पीरुलाल जीनगर और रैपिड़ रेस्पांस टीम ने उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया. इसी के साथ डिलरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.
वहीं उन्होनें राशन डिलर और बाजार में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस की पालना करने और किराना दुकानदारों को दुकानों के बाहर उचित मूल्य की सूचि अंकित करने के पाबंद किया है. वहीं नायब तहसीलदार ने कहा कि उचित मूल्य की दुकाने के डिलर गाइडलाइन की पालना जरूर करें.