राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः राणावास में नायब तहसीलदार ने दुकानों का किया निरीक्षण - Ranavas Town

मारवाड जंक्शन के राणावास कस्बें में नायब तहसीलदार ने उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया. इसी के साथ डिलरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

मारवाड जंक्शन न्यूज़,  पाली न्यूज़,  राणावास कस्बा , दुकानों का किया निरीक्षण,  Marwar Junction News,  Pali News,  Ranavas Town,  Inspection of shops
दुकानों का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2020, 1:42 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:32 PM IST

मारवाड जंक्शन (पाली). मारवाड जंक्शन के राणावास कस्बें में नायब तहसीलदार, प्रवर्तन निरीक्षक अधिकारी पीरुलाल जीनगर और रैपिड़ रेस्पांस टीम ने उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया. इसी के साथ डिलरों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

वहीं उन्होनें राशन डिलर और बाजार में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस की पालना करने और किराना दुकानदारों को दुकानों के बाहर उचित मूल्य की सूचि अंकित करने के पाबंद किया है. वहीं नायब तहसीलदार ने कहा कि उचित मूल्य की दुकाने के डिलर गाइडलाइन की पालना जरूर करें.

ये पढ़ें-पाली: मारवाड़ विधायक ने की सिरियारी सीएचसी में पीपीई किट का वितरण

इसके साथ ही उन्होंने बताया की मारवाड़ उपखण्ड में 44 उचित मूल्य की दुकानों में से तीन दुकानों पर अनियमितता पाए जाने पर उनके दुकानदारों को निलम्बित किया जा चुका है. इसके लिए अपने कार्य को सजग रहकर करें. इस मौके पर आरआइ विकास मीना, पटवारी अशोककुमार जोशी, मलसाबावड़ी सरपंच रम्बादेवी चौधरी, वार्डपंच सज्जन चौधरी, कांस्टेबल रामनिवास मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details