राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में निर्दलीय प्रत्याशी को मिली पुलिस सुरक्षा - नगर पालिका चुनाव 2021

पाली की सात नगर पालिकाओं में हो रहे चुनाव में तखतगढ़ नगर पालिका की राजनीति चर्चा का विषय बनी हुई है. निर्दलीय प्रत्याशी को प्रचार प्रसार के दौरान मिल रही धमकियों के बाद में पाली पुलिस की ओर से उन्हें सशुल्क सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है.

pali news,candidate gets police protection,  municipality election
पाली में निर्दलीय प्रत्याशी को मिली पुलिस सुरक्षा

By

Published : Jan 25, 2021, 5:14 AM IST

पाली. जिले की सात नगर पालिकाओं में हो रहे चुनाव में तखतगढ़ नगर पालिका की राजनीति पाली जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां से चुनाव लड़ रहे तखतगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी को प्रचार प्रसार के दौरान मिल रही धमकियों के बाद में पाली पुलिस की ओर से उन्हें सशुल्क सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है.

पुलिस सुरक्षा के बीच निर्दलीय प्रत्याशी का हो रहा प्रचार-प्रसार पाली जिले में सुर्खियां बना हुआ है. बता दें कि तखतगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन जयंती जैनम इस बार अपने क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं. शुक्रवार को उनके क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान कुछ समाज कंटक द्वारा उन्हें धमकियां मिली थी. इसके बाद उन्होंने पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आगे सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें-बहरोड़ : बीजेपी नेता मोहित यादव पर हमले का मामला...भिवाड़ी एसपी ने कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

इसके बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी जयंती जैनम को शुल्क पुलिस के दो जवान मुहैया कराए गए हैं. रविवार सुबह उन्हें सुरक्षा व्यवस्था में लेकर बाद उन्होंने फिर से अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार शुरू किया. पुलिस सुरक्षा के बीच हो रहा यह प्रचार प्रसार पाली जिले के नगर निकाय चुनाव में एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details