पाली. जिले की सात नगर पालिकाओं में हो रहे चुनाव में तखतगढ़ नगर पालिका की राजनीति पाली जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां से चुनाव लड़ रहे तखतगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी को प्रचार प्रसार के दौरान मिल रही धमकियों के बाद में पाली पुलिस की ओर से उन्हें सशुल्क सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है.
पुलिस सुरक्षा के बीच निर्दलीय प्रत्याशी का हो रहा प्रचार-प्रसार पाली जिले में सुर्खियां बना हुआ है. बता दें कि तखतगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन जयंती जैनम इस बार अपने क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं. शुक्रवार को उनके क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान कुछ समाज कंटक द्वारा उन्हें धमकियां मिली थी. इसके बाद उन्होंने पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आगे सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी.