राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक माह बाद पाली में मानसूनी बारिश, कई बांधों में पानी की आवक - बांधों में पानी की आवक

शुक्रवार रात से ही पाली के सभी हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हुआ, वह शनिवार सुबह भी जारी रहा. वहीं बारिश के बाद लोगो को गर्मी और उमस से राहत मिली है. वहीं बारिश नहीं होने के कारण बांधों में पानी कम हो गया था. अब बारिश के बाद सभी बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है.

Pali news, rain in Pali, pali weather
एक माह बाद पाली में मानसून की दस्तक

By

Published : Aug 8, 2020, 11:26 AM IST

पाली. करीब 1 माह बाद पाली शहर सहित जिलेभर में मानसूनी बारिश का दौर देखने को मिला. शुक्रवार रात से पाली के सभी हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह भी जारी रहा. पिछले 10 दिनों से पाली की जनता जिस उमस और गर्मी से परेशान थी.

एक माह बाद पाली में मानसून की दस्तक

इस बारिश के आगमन के बाद सभी को राहत मिली है. वहीं बारिश नहीं होने के कारण बांधों में पानी कम हो गया है. इसके चलते जलदाय विभाग भी इस वर्ष पेयजल संकट की आशंका जता रहा था, लेकिन बारिश ने सभी बांधों में पानी की आवक को शुरू कर दिया है. वहीं पाली के सभी हिस्सों में शुक्रवार रात से ही बारिश लगातार जारी है.

शुक्रवार देर रात को हुई बारिश के बाद में अगर तापमान की बात करें, तो पारा 6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है. शुक्रवार को पाली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पाली में शुरू हुई इस बारिश के बाद में एक बार फिर से जल्द संसाधन विभाग के अधिकारी सभी बांधों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें-भाजपा ने भी विधायकों को किया अलर्ट: बाड़ेबंदी पर क्या बोले कटारिया आप भी देखिए

पाली में शुक्रवार रात की बात करें, तो पाली शहर में 33 एमएम, रोहट में 14 एमएम, बाली में 2 एमएम, देसूरी में 2 एमएम, सुमेरपुर में 2 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 4 एमएम, जैतारण में 14 एमएम, सोजत सिटी में 18 एमएम और रानी उपखंड में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जिले में बांधों की स्थिति की बात करें, तो शुक्रवार को हुई बारिश के बाद औरा बांध में 10 एमएम, कंटालिया बांध में 15 एमएम, हेमावास बांध में 10 एमएम, बानिया वास बांध में 16 एमएम, गीरोलिया बांध में 11 एमएम, राज सागर चोपड़ा बांध में 15 एमएम, जोगड़ावास प्रथम बांध क्षेत्र में 16 एमएम पानी आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details