पाली.जिले में भामाशाह को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अब पाली मेडिकल कॉलेज में ही प्लाज्मा निकालने के लिए मशीन लगा दी गई है. बुधवार को इस मशीन का उद्घाटन पाली विधायक ज्ञानचंद पारख व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया.
जिले में प्लाज्मा थैरेपी मशीन का उद्घाटन जिसमें पाली में तैयार हुए प्लाज्मा डोनर ने अपना प्लाज्मा दान किया. इस मशीन के उद्घाटन के दौरान इस अवसर पर एसडीएम उत्सव कौशल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरीश, बांगड हॉस्पिटल के आर पी पीएमओ अरोड़ा, डॉ. एच एम चौधरी सहित कई चिकित्साधिकारी व नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे.
पढ़ें:राजसमंद: ABVP ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
जिसके बाद सभी ने खुशी जताते हुए कहा कि अब प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने वाले किसी भी भामाशाह को जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा. वहीं पाली में इस मशीन को लगाने के लिए पिछले लंबे समय से प्रयास चल रहा था.
जैसलमेर में कोरोना से मुकाबले के लिए जैसलमेर में हैं पर्याप्त संसाधन
जैसलमेर में सीमावर्ती जिले जैसलमेर को पिछड़ा जिला माना जाता है, लेकिन कोरोना काल में अब तक जैसलमेर ने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया है. वहीं राज्य सरकार ने भी कोरोना की रोकथाम के लिए जिले को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए जैसलमेर में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं.