राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली नगर परिषद में पट्टा गड़बड़ियों के विरोध में धरने पर बैठा पार्षद

पाली नगर परिषद की ओर से पट्टा वितरण व्यवस्था में लगातार गड़बगड़ियों की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को खुद पाली के वार्ड पार्षद किशोर सोमनानी नगर परिषद आयुक्त के कक्ष के आगे धरने पर बैठ गए. परिषद आयुक्त ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया है.

धरने पर बैठे पार्षद

By

Published : Jun 21, 2019, 4:26 PM IST

पाली. नगर परिषद प्रशासन कि ओर से पाली शहर में पट्टा वितरण व्यवस्था में लगातार गड़बड़ियों से विरोध बढ़ रहा हैं. नगर परिषद के अधिकारियों पर लगातार अपने चहेतों को पट्टे बांटने का आरोप लग रहा हैं. ऐसे में अब इस व्यवस्था से नगर परिषद के खुद पार्षद भी परेशान हो चुके हैं. शुक्रवार को नगर परिषद पार्षद ही धरने पर बैठ गए.

धरने पर बैठे पार्षद

शुक्रवार को पाली के पार्षद किशोर सोमनानी नगर परिषद आयुक्त के कक्ष के आगे धरने पर बैठ गए. सोमनानी के साथ कि कई ओर लोग भी धरने पर बैठे. सोमनानी ने बताया परिषद के अधिकारी आम जनता को पट्टों के लिए बार बार नगर परिषद के चक्कर कटवा रहे हैं. वहीं अपने चहेतों को आसानी से पट्टे जारी कर रहे हैं.

इधर नगर परिषद आयुक्त ने इस मामले को पूरी तरह से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पाली में नगर परिषद में पट्टा वितरण सहित सभी कार्य चल रहे हैं. नगर परिषद में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details