पाली.जिले में अब तक दो कोरोना वायरस मरीज सामने आए हैं. पहला मरीज दुबई से अपने गांव ढोला लौटा था. इस मरीज को आइसोलेशन करने के बाद उपचार के बाद इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इसे अपने घर भेज दिया था.
कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव अब पाली में दूसरे लपोड गांव में मिले मरीज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसको लेकर प्रशासन को और राहत मिली है. प्रशासन ने अब इस पॉजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल जांच के लिए भिजवाए हैं. इस बार उसकी रिपोर्ट निगेटिव आते ही पाली कोरोना मुक्त हो जाएगा. इसके साथ ही पाली में कुछ संदिग्ध मरीजों की भी रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसका भी प्रशासन लगातार इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ेंःदर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित भूखमरी में दिन गुजारने को मजबूर
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि अब तक पाली में 170 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से 160 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब प्रशासन आठ संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. वहीं तीन लोगों को प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती रखा गया है. वहीं 12 लोगों को अभी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया हुआ है.
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने यह भी बताया कि पाली में पहले चरण में जिले में 8 लाख 76 हजार परिवारों का सर्वे कर 31 लाख 38 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. दूसरे चरण में अब तक 7 लाख 38 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग करने का कार्य लगातार जारी है. इसके चलते प्रत्येक घर की मेडिकल विभाग की ओर से दो-दो बार स्क्रीनिंग की जा रही है.