सोजत (पाली).जिले केसोजत बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया सरहद में शनिवार देर रात सवारियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, दो लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
सोजत बगड़ी थाना अधिकारी जीत सिंह ने बताया कि बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया सरहद में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 20 से अधिक लोग हो गए. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें- 6 महीने से टीचर भेज रहा था छात्राओं को अश्लील मैसेज..प्रिंसिपल ने छुपाया मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जीत सिंह ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल, अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि राडझालरा से रावत समाज के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर सड़क मायरा एक भजन संध्या में शरीक होने जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में कंटालिया के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.
जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में नैनु सिंह (22) पुत्र घीसु सिंह निवासी राडझालरा और नारायण सिंह (32) पुत्र बाबू सिंह निवासी राडझालरा की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, घायलों का सोजत राजकीय अस्पताल, कंटालिया अस्पताल और सोजत रोड अस्पताल में उपचार जारी है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.