पाली.जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार साले मोहम्मद ने शनिवार को अधिकारियों की बैठक ली. यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में हुई, जहां पाली के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ प्रभारी सचिव सुमित कुमार भी मौजूद रहे.
इस दौरान प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. बैठक में प्रभारी सचिव व प्रभारी मंत्री ने पाली के विभिन्न अस्पतालों में बिगड़ी हुई चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ को आड़े हाथों लिया. दोनों ने ही बताया कि जोधपुर से आने के दौरान उन्होंने कई अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. वहां पर ना तो डॉक्टर मौजूद थे और ना ही नर्सिंग स्टाफ.
जिसके बाद सीएमएचओ को प्रभारी मंत्री और सचिव ने नोटिस जारी करने के लिए कहा है. हालांकि प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को 3 दिन का समय सुधार के लिए दिया है. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने पाली में फैल रहे प्रदूषण की समस्या को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को भी लताड़ लगाई है.