पाली. ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कंटेनर से 250 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी बाजार में कीमत 15 लाख रुपय बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देशन में लगातार ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विक्रम सांदू ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि पंजाब से शराब से भरा एक कंटेनर ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र से होता हुआ गुजरात की तरफ जा रहा है. इस पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास नाकेबंदी करवा कर कंटेनर को रुकवाया. चालक कंटेनर के अंदर लहसुन के कट्टे होने की बात कहते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा. करीब 1 घंटे की तलाशी के बाद पुलिस को कंटेनर में करीब 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई.