राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली के सुमेरपुर में अवैध हथकढ़ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पाली के सुमेरपुर आबकारी विभाग ने सुमेरपुर के राजपुरा गांव में अवैध तरीके से हथकढ़ शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस दौरान 55 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई.

Sumerpur news, Illegal handcuff liquor seized, Excise Department
सुमेरपुर में अवैध हथकढ़ शराब बचने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 27, 2020, 9:31 AM IST

Updated : May 24, 2020, 8:52 PM IST

सुमेरपुर (पाली). आबकारी विभाग ने सुमेरपुर उपखण्ड के राजपुरा गांव में अवैध तरीके से हथकढ़ शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस दौरान 55 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है. सुमेरपुर आबकारी निरिक्षक शंभूसिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की तखतगढ़ के करीब राजपुरा गांव में एक व्यक्ति लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें बंद होने पर हथकढ़ शराब लाकर बेच रहा है.

यह भी पढ़ें-खबर का असरः दाने-दाने को मोहताज रोहट की पूर्व प्रधान...भामाशाहों ने बढ़ाए मदद के हाथ

सुचना पर आबकारी इंस्पेक्टर राठौड़ मय जाब्ता राजपुरा गांव में चिन्हित जगह पर पहुंचे. यहां छतरसिंह पुत्र अमरसिंह निवासी राजपुरा आबादी क्षेत्र की मुख्य गली में दो बड़े जरीकेन लेकर बैठा दिखाई दिया, जो हथकढ़ शराब ठिकाने लगाने या बेचने की फिराक में किसी का इंतज़ार कर रहा था. आबकारी विभाग को देखकर वह भागने लगा, लेकिन आबकारी विभाग ने उसे घेरकर तलाशी ली तो उक्त दोनों जरीकेन में करीब 55 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन: कोटा में फंसी दिल्ली की बेटियों की गुहार- CM साहब प्लीज हमारी मदद कीजिए

आबकारी निरिक्षक राठौड़ ने शराब को जब्त कर अभियुक्त छतर सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के बाद सुमेरपुर आबकारी थाना पहुंचकर अभियोग दर्ज कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को बाली जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details