पाली.कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पाली प्रदेश में अभी सुरक्षित जिलों में माना जा रहा है. पाली में अभी तक 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए. यह दोनों पॉजिटिव मरीज प्रवास काल के दौरान पाली लौट कर अपने घर आए थे. पाली में अभी तक कोई भी स्थानीय व्यक्ति कोरोना के संक्रमण में नहीं आया है.
पाली में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन शुरू से ही अलर्ट मोड पर हो गया था और सुरक्षा के सभी संभव प्रयास पाली में शुरू कर दिए गए थे. यही नतीजा है कि पाली अभी सुरक्षित जिलों में माना जा रहा है. यह बात पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने ईटीवी भारत के साथ विशेष चर्चा के दौरान कही. उन्होंने पाली के सभी अधिकारियों, पुलिस और चिकित्सा महकमे के अधिकारियों के सराहनीय योगदान के बारे में भी बताया. जिस प्रकार से भारत में कोरोना को लेकर सुर्खियां बढ़ी थी. उसी समय से जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की अगुवाई में पाली में सुरक्षा एहतियात प्रबंध शुरू कर दिए थे. इसी का नतीजा है कि अभी भी पाली में कोरोना को लेकर खतरा काफी कम है.
यह भी पढ़ें :सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, राजस्व में गिरावट से कराया अवगत
डोर-टू-डोर पहुंचाया राशन और जरूरत के सामान
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन बताते हैं कि पाली में संक्रमण का खतरा कम हो सके, इसके लिए शुरू से ही उन्होंने लोगों की दैनिक जरूरतों के सामान को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. लॉकडाउन के चलते उन्होंने लोगों को उन्होंने पाली के कई किराना स्टोर और मॉल को होम डिलीवरी के लिए अनुबंधित किया. साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की कालाबाजारी ना हो, इसको लेकर भी इन सभी की मॉनिटरिंग करने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया गया. साथ ही किसी भी प्रकार से कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा ना हो इसको लेकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए भी प्रशासन ने पूरा जोर दिया.