राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनर किलिंग से हिला पाली, मां और चाचा ने की नाबालिग की निर्मम हत्या - नाबालिग लड़की की ऑनर किलिंग

पाली में ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां 16 साल की नाबालिग को उसकी मां और चाचा ने मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा था कि नाबालिग को पुणे में रहने वाले एक मराठी लड़के से प्यार हो गया था.

पाली में ऑनर किलिंग, Honor killing in Pali
पाली में ऑनर किलिंग

By

Published : Apr 30, 2020, 11:33 AM IST

पाली.सदर थाना क्षेत्र के सोनाई माजी गांव में ऑनर किलिंग की खौफनाक वारदात सामने आई है. मराठी युवक के साथ बेटी का प्रेम प्रसंग मां और चाचा को इतना नागवार गुजरा कि 19 मार्च को दोनों ने मिल 16 वर्षीय रिंकू की गला घोंटकर हत्या कर दी. साथ ही शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे अध जली स्थिति में गांव के ही समीप नदी में गाड़ दिया.

पाली में नाबालिग लड़की की ऑनर किलिंग

इस मामले की जानकारी पुलिस को सोशल मीडिया पर नाबालिग के गुमशुदा होने की खबर के बाद हुई. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पूरा गांव चौक गया. बुधवार को नाबालिग का शव गांव की नदी से फिर निकाला गया और मौके पर ही पोस्टमार्टम कर फिर से उसे वहीं गड़वा दिया गया.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी और पाली उपखंड अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इस गांव में रहने वाला शेषाराम महाराष्ट्र के पुणे शहर में किराने की दुकान चलाता है. इसका पूरा परिवार पुणे में ही रहता है.

पढ़ें:नागौर से इलाज के लिए बीकानेर आई कोरोना पीड़ित महिला की मौत

शेषाराम के 16 वर्षीय पुत्री रिंकू का प्रेम प्रसंग वहीं पर एक मराठी युवक के साथ हो गया था. रिंकू उस मराठी युवक के साथ एक बार भाग भी गई थी. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद रिंकू को उसके चाचा सवाराम और मां सोनाई माजी गांव लेकर आ गए. लेकिन लगातार रिंकू उसी युवक से विवाह को लेकर जिद कर रही थी. 19 मार्च को उसकी मां सीता और चाचा सवाराम ने गांव में ही लोक देवता के स्थान पर दर्शन करने के बहाने उसे सूनसान जगह ले कर गए और उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जला दिया और गांव की नदी में ही गाड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में रिंकू की माता और चाचा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details