पाली. जल संसाधन विभाग की ओर से पाली शहर के पास स्थित हेमावास बांध का पानी अब किसानों की सिंचाई के लिए मिल सकेगा. जल संसाधन विभाग के अधिकारी और किसानों की मौजूदगी में हेमावास बांध के चैनल गेट को किसानों के लिए खोल दिया गया. इस पानी से हेमावास कमांड एरिया और क्षेत्रों के जुड़े किसानों को उनकी खेती के लिए तीन पाण में पानी मिलेगा.
जल संसाधन विभाग की ओर से पाली के किसानों की सिंचाई के लिए हेमावास बांध का 1625 एमसीएफटी पानी किसानों की सिंचाई के लिए सुरक्षित रख गया है.यह पानी किसानों को 3 पाण में दिया जाएगा. इस बार किसान हेमावास बांध से मिलने वाले पानी को पूरा सुरक्षित रखना चाहते हैं. ऐसे में किसान व्यर्थ पानी को बहने से रोकने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ेंः पाली में चोर गिरोह के शातिर सरगना का पैंतरा, रिमांड के दौरान छोड़ दिया खाना-पीना
गौरतलब है कि जिलें में इस बार मानसून की हुई बारिश से हेमावास बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है. इस आवक के चलते हेमावास बांध में 2777 एमसीएफटी पानी की आवक हुई अच्छी पानी की आवक को देखकर किसानों ने भी अपनी पूरी तीन पाण पानी की मांग की.