राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारवाड़ जंक्शन में नहीं हो रही अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना

राजस्थान में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके बाद सरकार ने प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है. वहीं अब पाली के मारवाड़ जंक्शन में अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना नहीं हो रही है.

राजस्थान हिंदी न्यूज , Corona cases in Rajasthan
मारवाड़ जंक्शन में नहीं हो रही अनुशासन पखवाड़े के नियमों की पालना

By

Published : Apr 20, 2021, 5:38 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).जहां एक ओर प्रदेश में राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए प्रदेश भर में अनुशासन पखवाड़े लॉकडाउन का निर्देश और ऐलान किया जा चुका है. वहीं उपखंड मारवाड़ जंक्शन में कोविड-19 सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही.

राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मात्र सब्जी और आवश्यक सेवाएं और किराना दुकान ही 11 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए हुए हैं. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के चलते सभी प्रकार की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले हैं.

सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र में भी बाजारों में भीड़ उमड़ रही और एक बार फिर कोरोना विस्फोट होने के आसार बन रहे. स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते मारवाड़ जंक्शन के मुख्य बाजारों में लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.

जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार आवश्यक सेवाओं को 11 बजे तक ही खोलने और चालू रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ये दुकान खोली जा रही है और अपार जनसमूह इन बाजारों में उमड़ रहा जबकि लगातार बीते सप्ताह से रोजाना 40 से ऊपर उपखण्ड से पॉजिटिव मिल रहे है.

पढ़ें-कोरोना संक्रमित पुलिस इंस्पेक्टर ने अस्पताल से VIDEO बनाकर जनता से की भावुक अपील

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह महामारी विकराल रूप लेने लगी है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है. किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नजर नहीं आ रही है. सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रहे, जो बाहर से प्रवासी आ रहे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ही निवास करते हैं. लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई गश्त या सख्ती नहीं दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details