राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में नगर परिषद की आम बैठक आज, अलग-अलग कमेटियों का होगा गठन - नगर परिषद बोर्ड

पाली नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक शनिवार को शुरू होगी जिसमें कमेटियों का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के लिए बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

पाली न्यूज,pali news,rajasthan news,निकाय चुनाव
पाली में नगर परिषद की आम बैठक आज

By

Published : Feb 15, 2020, 8:54 AM IST

पाली.निकाय चुनाव के बाद नगर परिषद बोर्ड की साधारण सभा शनिवार को होने जा रही है. इस बैठक में नगर परिषद की अलग-अलग कमेटियों का शनिवार को गठन किया जाएगा. साथ ही इस मामले को लेकर सभी पार्षदों से चर्चा भी की जाएगी.

पाली में नगर परिषद की आम बैठक आज

वहीं नवनिर्वाचित बोर्ड के कमेटी का गठन 90 दिन के करना अनिवार्य होता है. इस अवधि में न करने पर यह अधिकार राज्य सरकार के पास चला जाता है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण विधायक व चेयरमैन कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है. जिसके चलते शुक्रवार देर रात तक विधायक ज्ञानचंद पारख की अगुवाई में चेयरमैन रेखा भाटी और कई वरिष्ठ नेताओं ने देर रात तक कमेटियों को लेकर चर्चा की.

गौरतलब है कि शनिवार को होने वाली बैठक में नवनिर्वाचित बोर्ड में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सफाई कमेटी, वित्त कमेटी, गंदी बस्ती सुधार समिति, अपराधों का समन और समझौता समिति,नियम व उप नियम समिति, भवन निर्माण और संकर्म समिति व कार्यपालक समिति का गठन किया जाएगा.

पढ़ें:मौसम Update : सूरज के तेवर के आगे सर्दी होने लगी काफूर, रात में भी बढ़ा पारा

इन समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों को लेकर लगातार चर्चाएं बनी हुई है और कई वरिष्ठ पार्षदों के नाम इन कमेटी के अध्यक्ष के लिए सामने आ चुके हैं. शनिवार देर रात तक नगर परिषद की ओर से इन सभी कमेटियों के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के नाम जारी भी कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details