पाली पहुंचते ही गहलोत ने किया इस बड़ी समस्या का जिक्र...कहा- जल्द समाधान करेंगे - solution
मुख्यमंत्री बनने के बाद में अशोक गहलोत पहली बार पाली पहुंचे. यहां उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए सरकार की ओर से जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
अशोक गहलोत
पाली.गहलोत ने मंच पर चढ़ते ही सबसे पहले अपना वादा याद दिलाते हुए पाली के प्रदूषण की समस्या को लेकर हामी भरी. उन्होंने बताया कि पाली में प्रदूषण की काफी लंबे समय से समस्या है. इस कारण पाली के उद्यमियों का रोजगार खराब हो रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से जल्द ही कार्रवाई करने का कदम उठाया जाएगा.
बताया गया कि गहलोत ने मंच के माध्यम से पाली के सभी उद्यमियों से कहा कि वह सरकार से बात कर पाली के प्रदूषण की समस्या का स्थाई हल निकाले. सरकार उद्यमियों की पूरी तरह से मदद करेगी. उन्होंने कहा कि पाली में कई श्रमिक इसी कपड़ा उद्योग के दम पर ही अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. लेकिन पिछले 5 सालों में ऐसी स्थिति आ गई है कि उन परिवारों को अपने बच्चों का पेट पालना भी कठिन हो गया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार हर उस श्रमिक के साथ रहेगी जिसका अभी तक किसी भी प्रकार का हित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा की पाली में प्रदूषण की समस्या को सरकार जल्द से जल्द स्थाई रूप से खत्म कर देगी.