पाली. जिले के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध नहर के गेट रविवार दोपहर को पाली और जालोर के किसानों के लिए खोल दिए जाएंगे. जवाई बांध की नहर से निकलने वाले इस पानी से पाली और जालोर जिले के 57 गांव की 38671 हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई की जाएगी.
जवाई बांध नहर का आज खुलेगा गेट जल वितरण कमेटी की ओर से रविवार दोपहर को शुभ मुहूर्त में जवाई नहर के गेट खोले जाएंगे. जवाई नहर से 4 पाण में से यह पहली पाण है. रविवार को जवाई बांध नहर से पानी खोलने के बाद पाली जालौर जिले के इन 57 गांवों में बाराबंदी शुरू कर दी जाएगी. जिससे कि जवाई नहर से किसी भी प्रकार के पानी की चोरी ना हो सके और ना ही व्यर्थ पानी दे सके.
यह भी पढ़ें.LIVE Update : महापंचायत को लेकर हो रही है देरी, अंदरखाने बैंसला और दूसरे गुट में चल रही खींचतान
जवाई बांध से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जवाई नहर के गेट खोलने में करीब 6 घंटे का समय लगेगा. दोपहर बाद इनके गेट खोलने की प्रणाली को शुरू किया जाएगा. जवाई नहर से निकलने वाले इस पानी से 38671 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाएगी. इस नहर की कुल लंबाई 23 किलोमीटर है.
इस नहर को 21 वितरिका में बांटा गया है. जिसकी कुल लंबाई 238 किलोमीटर है. नहर के माध्यम से पाली जिले के 33 गांव की 25825 हेक्टेयर व जालौर जिले के 24 गांव की 12845 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी.