पाली. जिले के सोजत थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर को एक गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस टैंकर के पलटने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे का यातायात बंद कर दिया गया. जिसके चलते नेशनल हाईवे पर 6 किलोमीटर से लंबा जाम लग गया. गैस टैंकर में लीकेज की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अजमेर आईओसी कंपनी के इंजीनियरों को बुलाया है.