पाली. जिले में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से जिला मुख्यालय सहित जिले भर के सभी ब्लॉक में गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पाली शहर के सेठ मुकुंनचंद बलिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने किया और कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन करके हुआ.
गार्गी पुरस्कार समारोह का आयोजन पढ़ें: पाली के कन्या छात्रावास परिसर में लगी आग, दमकल की मदद से पाया गया काबू
इसके बाद स्कूल परिवार की ओर से स्कूल की उपलब्धियों को गिनाया गया. फिर जिला शिक्षा अधिकारियों ने सभी सम्मानित होने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. जानकारी के मुताबिक पुरस्कार के तहत गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त के रूप में 118 छात्राओं को चेक दिए गए.
गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त के रूप में 175 छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए .बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत वाणिज्य वर्ग की 20, विज्ञान वर्ग की 83 और कला वर्ग की 103 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए. वहीं 381 छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए.