राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुमेरपुर में भीषण हादसा, चार वाहन पुलिया से गिरे, 1 की जान गई

सुमेरपुर के जाखामाता मंदिर के पास चार वाहन आपस में टकराकर पुलिया से नीचे गिर गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Sumerpur road accident, पाली हिंदी न्यूज
सुमेरपुर में सड़क हादसे में 5 घायल

By

Published : Nov 22, 2020, 12:23 PM IST

सुमेरपुर (पाली). जाखामाता मंदिर पुलिया पर शनिवार की देर रात एक ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे के तुरंत बाद ही सामने से आ रही एक अन्य कार व एक दुपहिया वाहन भी टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों वाहन टक्कर के बाद पुलिया से नीचे जाकर गिर गए. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

दुर्घटनाग्रस्ट ट्रक

जानकारी के अनुसार एक ट्रक सुमेरपुर कृषि उपज मंडी से चने की बोरी लेकर नगर इंडस्ट्रीज स्थित एक मिल में खाली करने जा रहा था. इसी बीच जाखा माता मंदिर के पास बने पुलिया पर सामने से इंडिका कार ने ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों वाहन असन्तुलित होकर सामने से आ रही एक अन्य कार और बाइक से टकरा गई. जिससे चारों वाहन पुलिया के नीचे जा गिरे.

यह भी पढ़ें.कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं युवक विकास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और अन्य पांच घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

एक ही परिवार के पांचों घायल

सुमेरपुर के खेड़ा देवी मंदिर के समीप रहने वाले कार में सवार एक ही परिवार के 5 लोग नाडोल आशापुरा माताजी मंदिर दर्शन कर सुमेरपुर लौट रहे थे. इसी बीच जाखा माता मंदिर पुलिया पर एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार व्यापार के सिलसिले में पूरा परिवार अहमदाबाद में ही रहते था लेकिन दिवाली पर पुश्तेनै घर आए थे और उन्हें वापस अहमदाबाद निकलना था लेकिन अहमदाबाद में लॉकडाउन के खबरों के चलते यही रुक गए थे.

पुलिस ने वाहन हटाकर यातायात सुचारू करवाया

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक जोराराम कुमावत भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घायलों की जानकारी ली. सीआई रविंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकलवाने के बाद क्रेन की मदद से वाहनों को नाले से बाहर निकलवा कर एवं रोड का आवागमन सुचारू करवाया. हादसे के बाद इंडिका व कार में सवार 6 लोग तो निकाल लिए गए थे लेकिन बाइक सवार व ट्रक चालक मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details