पाली. जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सांझी गांव में बेटे की मौत से आहत एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या (three people died by suicide of a family) कर ली. बताया जा रहा है कि गांव के भल्लाराम मेघवाल का इकलौता पुत्र कुछ समय से बीमार चल रहा था.
5 साल की बेटी के साथ किया सुसाइड- जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर भल्लाराम उसे दिखाने के लिए रोहट अस्पताल ले जा रहा था. बीच रास्ते मे तीन वर्षीय पुत्र भीमराव की मौत हो गई जिसके बाद पूरा परिवार तनाव में आ गया. जिसके बाद वापस गांव लौटते वक्त रास्ते में परिवार ने खुदकुशी कर ली.भल्लाराम के साथ उसकी पत्नी मीरा ने भी पांच साल की बेटी निकिता को साथ लेकर मौत को गले लगा लिया.
पढ़ें.कोटा में दंपती ने की खुदकुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बेटे की मौत से तनाव- घटना की सूचना पर रोहट थाना प्रभारी उदय सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. भल्लाराम की कोट के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें लिखा है कि उनके इकलौते बेटे भीमराव की बीमारी से मौत हो गई है. इसलिए वे खुद भी पूरे परिवार के साथ (Suicide in Pali) आत्महत्या करने जा रहा है.
स्कूल जाने से बच गई एक बालिका- एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक भल्लाराम मेघवाल के घर में कुल पांच सदस्यों में से अब महज आठ वर्ष की एक बालिका बची है जो घटना के समय स्कूल गई हुई थी.