सुमेरपुर (पाली). जवाई पैंथर कंजर्वेशन से अच्छी खबर आई है. जवाई पहाड़ी पर पैंथर के चार शावक शनिवार को मादा पैंथर के साथ अठखेलियां करते दिखाई दिए. जिसके बाद पैंथर का कुनबा बढ़ने से वन विभाग और ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है.
जवाई पहाड़ी पर दिखें चार शावक बता दें कि दो साल पहले इसी पहाड़ी पर मादा पैंथर ने दो शावकों को जन्म दिया था. ग्रामीणों का मानना है कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही पर्यटकों की आवाजाही होने से स्थानीय निवासियों को रोजगार भी मिलेगा. ग्रामीणों ने मादा पैंथर का नाम जीवदा रखा है. चार शावकों में से दो मादा और दो नर पैंथर है. पैंथर का कुनबा बढ़ने पर ग्रामीण खुश हैं.
यह भी पढ़ें.पालीः इस प्रिसिंपल ने इस तरह से बदल दी स्कूल की तस्वीर...हर कोई कर रहा तारीफ
पैंथरों के लिए भोजन-पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश
इधर, क्षेत्र में पैंथर की बढ़ती आबादी को देखकर उपखंड प्रशासन के अलावा वन विभाग में भी खुशी की लहर है. पहाड़ी पर चार शावकों के दिखाई देने की जानकारी पर उपखंड अधिकारी श्रीनिधि बीटी और तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क ने खुशी व्यक्त की है. वहीं बाली एसडीएम ने पैंथरों के लिए पहाड़ी पर भोजन-पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से लगातार बिग कैट्स की मौत की खबरें आ रही थी. वहीं हाल ही में एक बब्बर शेर सिद्धार्थ और बाघ रुद्ना की मौत हुई है. नाहरगढ़ में 1 साल में कुल 5 बिग कैट्स की मौत हुई है. जिसके बाद पैंथर के चार शावक दिखना खुशखबरी लेकर आया है.