राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में 43 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव के मामले, मरीजों में न्यू स्ट्रेन के दिखाई दिए लक्षण

पाली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पाली में 43 दिन बाद चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन संक्रमित मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं.

pali news, new corona positive case
पाली में 43 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव के मामले

By

Published : Mar 11, 2021, 1:38 PM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पाली में 43 दिन बाद चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन संक्रमित मरीजों में देश के अलग-अलग प्रदेशों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं. इसके चलते पाली प्रशासन की चिंताएं भी काफी बढ़ चुकी हैं. पाली में सामने आ रहे इन नए पॉजिटिव मरीजों में कोरोना का नया स्ट्रेन है, इसका पता लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से इन सभी के सैंपल दिल्ली लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. अब इनकी रिपोर्ट का प्रशासन को इंतजार है.

पाली में 43 दिन बाद चार कोरोना पॉजिटिव के मामले

बता दें कि मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 4 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सबसे बड़ी बात यह कि पाली में 43 दिन बाद संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला फिर से शुरू हुआ है. इसमें रायपुर थाने में गिरफ्तार किए गए 20 वर्षीय आरोपी, पाली शहर के सुभाष नगर में रहने वाली 27 वर्षीय महिला, मारवाड़ जंक्शन के काजीपुरा में रहने वाले 32 वर्षीय युवक और देसूरी के नारों का बास में रहने वाले 67 वर्षीय वृद्ध में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिले में अब संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो यह 12966 तक पहुंच चुका है. वर्तमान स्थिति में पाली में 21 केस कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें-अजमेर में बढ़ती जेबतराशी की वारदातों को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

पाली में अभी शादियों के सीजन और त्योहारी सीजन के चलते देश में जिन प्रदेशों में कोरोना संक्रमण फैला है. वहां से भारी मात्रा में प्रवासी पाली में आ रहे हैं. पाली प्रशासन इन प्रवासियों से पाली में एक बार फिर से संक्रमण फैलने की आशंका जताई थी. इसी के चलते पाली प्रशासन की ओर से जिले की सीमा एवं बस स्टैंड पर पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं और सभी बस स्टैंड पर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीमों को लगाया गया है. पाली में आने वाले प्रवासियों को 72 घंटे के अंदर अपने रिपोर्ट अधिकारियों को देनी होगी, वरना उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details