पाली. जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में पाली में 43 दिन बाद चार नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन संक्रमित मरीजों में देश के अलग-अलग प्रदेशों में फैल रहे कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आ रहे हैं. इसके चलते पाली प्रशासन की चिंताएं भी काफी बढ़ चुकी हैं. पाली में सामने आ रहे इन नए पॉजिटिव मरीजों में कोरोना का नया स्ट्रेन है, इसका पता लगाने के लिए मेडिकल कॉलेज की ओर से इन सभी के सैंपल दिल्ली लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. अब इनकी रिपोर्ट का प्रशासन को इंतजार है.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 4 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सबसे बड़ी बात यह कि पाली में 43 दिन बाद संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला फिर से शुरू हुआ है. इसमें रायपुर थाने में गिरफ्तार किए गए 20 वर्षीय आरोपी, पाली शहर के सुभाष नगर में रहने वाली 27 वर्षीय महिला, मारवाड़ जंक्शन के काजीपुरा में रहने वाले 32 वर्षीय युवक और देसूरी के नारों का बास में रहने वाले 67 वर्षीय वृद्ध में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिले में अब संक्रमित मरीजों के आंकड़े की बात करें तो यह 12966 तक पहुंच चुका है. वर्तमान स्थिति में पाली में 21 केस कोरोना संक्रमित एक्टिव हैं.