राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालीः पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने ली कोरोना को लेकर अधिकारियों की बैठक - पाली खबर

पाली के सादड़ी में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने देसूरी ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने बताया कि क्षेत्र में अबतक 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही क्षेत्र में करीबन 20 हजार प्रवासी भी आ चुके हैं.

MP Badriram Jakhar news, pali news
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Jun 10, 2020, 11:39 AM IST

बाली (पाली).पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सादड़ी में देसूरी ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना संकट के दौरान पुलिस-प्रशासन की भूमिका की सराहना की. बैठक में जाखड़ ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी का भलिभांति निर्वहन किया है. उन्होंने पुलिस की खास तौर से प्रशंसा की.

जाखड़ ने मौजूद लोगों की तरफ से कोई शिकायत न आने को पुलिस-प्रशासन के अच्छे काम का प्रमाण माना. उन्होंने श्रमिकों को मास्क वितरण के लिए भामाशाहों को प्रेरित करने पर भी बल दिया. एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ने कहा कि क्षेत्र में अब तक 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही क्षेत्र में करीबन 20 हजार प्रवासी आ चुके हैं. जिनमें से 6-7 हजार लोग सिर्फ मुंबई से लौटे हैं. एसडीएम ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए आशा, महेश हिंगड़ ट्रस्ट और सोनाणा जूनीधाम खेतलाजी ट्रस्ट का योगदान सराहनीय रहा है. खेतलाजी ट्रस्ट ने खाद्य सामग्री के 16 हजार किट वितरित किए.

पढ़ें:राजस्थान में गुटखा, पान, तंबाकू पर लग सकता है बैन!

इस दौरान बीडीओ मोहित दवे ने कहा कि 843 जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. जरूरतमंदों को दस किलो अनाज और एक किलो चना मुहैया कराया गया है. उन्होंने बताया कि देसूरी ब्लॉक में चल रहे मनरेगा कार्यों पर दस हजार से अधिक मजदूर नियोजित हैं. जो मनरेगा शुरू होने के बाद में ब्लॉक में एक कीर्तिमान हैं. कांग्रेस नेता मनोहर सिंह मेड़तिया ने पुलिस प्रशासन की तारीफ की. वहीं पूर्व पार्षद दलपत जणवा ने खारे पेयजल की शिकायत की और यशपाल सिंह राजपुरोहित ने मनरेगा कार्मिकों की मजदूरी कम आने की शिकायत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details