जैतारण (पाली). जिले के रास, सुमेल और प्रतापगढ़ वन खंड क्षेत्र में वनकर्मियों के पौधरोपण के नाम पर लाखों रुपए के गबन की शिकायत पर वन विभाग की उच्च स्तरीय टीम शुक्रवार को भी भौतिक सत्यापन में जुटी रही. इस दौरान वन विभाग की टीम ने पौधरोपण, खाइयों, गड्ढों और चैक डेम की गहनता से जांच करने में लगी हुई हैं.
पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा संभालने वाले वनकर्मी ही पौधरोपन के नाम पर गड़बड़झाला करने में लगे हुए हैं. पाली के सेंदड़ा वन विभाग के रास, सुमेल और प्रतापगढ़ वन खंड क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां पौधरोपण के नाम पर वनकर्मियों ने लाखों रुपए का गबन किया.
वन विभाग की टीम ने पाली के वन क्षेत्रों का किया भौतिक सत्यापन जिसपर शिकायत मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम का गठन किया गया. जो गुरुवार से रास, प्रतापगढ़ और सुमेल क्षेत्र के संरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचकर पौधरोपण, खाइयों, गड्ढों और चैक डेम की सघन जांच कर रही है. जालोर के एसीएफ अमित चौहान और बाड़मेर से एसीएफ दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम के कार्मिक शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी भौतिक सत्यापन करने में व्यस्त रहे. इस दौरान वो स्थलों पर चिन्हिकरण कर बारीकी से जांच में जुटे हुए हैं.
पढ़ेंःराज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी
बता दें कि, स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों को इस जांच में शामिल नहीं किया गया. वहीं इस सबंध में सत्यापन को लेकर वन विभाग के अधिकारी कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. उधर, सेंदड़ा वन विभाग के कार्यालय पर भी वन अधिकारी इस मामले पर कन्नी काट रहे हैं.