राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: 2 लाख परिवारों को मिलेंगे औषधीय पौधे, 11 नर्सरी में करीब दो लाख पौधे तैयार

कोरोना महामारी को मात देने में आयुर्वेदिक औषधियां काफी कारगर सिद्ध हुई है. ऐसे में सरकार की ओर से औषधियों के पौधे को लोगों के घरों में उपलब्थ करवाने का निश्चय किया है.

Forest department distribute medicinal plants, Pali News
पाली डीएफओ

By

Published : Jun 3, 2021, 4:20 PM IST

पाली.कोरोना काल के दरम्यान आयुर्वेद की तरफ लोगों का झुकाव काफी बढ़ता जा रहा है. कई आयुर्वेदिक औषधियां है जिन्हें लोग अब अपने बाग-बगीचों में लगाना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में सरकार की ओर से भी इन लोगों की सेहत को सुधारने के लिए आयुर्वेद औषधियों में शामिल तुलसी, नीम, गिलोय व अश्वगंधा जैसी औषधियों के पौधे लोगों को आसानी से उपलब्ध करवाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसकी जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है.

पाली डीएफओ

वन विभाग की ओर से जिले की 11 नर्सरी में करीब 2 लाख पौधे तैयार किए गए हैं. इन पौधों को 30 जून से वन विभाग पाली में चिन्हित किए गए दो लाख परिवारों को बांटेगा. प्रत्येक परिवार को 5 औषधीय पौधे दिए जाएंगे.

पढ़ें-डूंगरपुर: शहर की सड़कें और दीवारें देंगी कोरोना और ब्लैक फंगस जागरूकता का संदेश

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पाली जिले में अलग-अलग 11 नर्सरी में इन औषधीय पौधों को तैयार किया गया है. वन विभाग को जिले में 4 लाख 85 हजार परिवारों को इन औषधीय पौधों को देने का लक्ष्य दिया गया है. पहले चरण में वन विभाग की ओर से 2 लाख परिवारों को औषधीय पौधे दिए जाएंगे.

इन औषधीय पौधों को करीब 2 फीट तक बढ़ाकर वन विभाग लोगों को वितरित करेगा, ताकि इन पौधों को घरों में सहेजना आसान हो सकेगा. वन विभाग का कहना है कि वन विभाग की ओर से चिन्हित किए गए परिवारों के अलावा अन्य लोग भी इन औषधीय पौधों को वन विभाग की नर्सरी से प्राप्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details