राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा पैंथर - पाली में पैंथर

पाली के फुलाद ग्राम पंचायत के तालाब का बाड़िया गांव में पैंथर आने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीमों ने पहुंच कर 24 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को रेस्क्यू किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Panther in village, पाली न्यूज
24 घंटे कठिन रेस्क्यू के बाद वन विभाग ने पकड़ा पैंथर

By

Published : Feb 9, 2020, 5:53 AM IST

पाली. मारवाड़ जंक्शन के फुलाद ग्राम पंचायत के तालाब का बाड़िया कस्बे में एक पैंथर आ जाने से गांव में हड़कंप मच गया. जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना के बाद वन विभाग की टीमों ने पैंथर पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया.

24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा पैंथर

राजकीय प्राथमिक विद्यालय तालाब का बाड़िया परिसर के पीछे पैंथर कल रात से डेरा डाले हुए था. रात्रि हो जाने और घनी झाड़ियां होने की वजह से पैंथर पकड़ में नहीं आया. उसके बाद शनिवार को उदयपुर से आई वन विभाग की स्पेशल टीम ने रेस्क्यू किया. पैंथर घनी झाड़ियों में पैंथर फस गया था, जिसके बाद उसे पकड़कर पिंजरे में डाला गया.

पढ़ें- बीकानेर: PBM के ट्रॉमा सेंटर की OPD में धंसी दीवार

वन विभाग की टीमों की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पूर्व इस गांव के आसपास पैंथर की हलचल देखी गई थी. पैंथर के हमले से एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पैंथर की वजह से ग्रामवासी भयभीत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details