पाली. पंचायती राज चुनाव के तहत पाली में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. तीसरे चरण के चुनाव करवाने के लिए मंगलवार को मतदान दल को रवाना किया जाएगा. 29 जनवरी को मतदान प्रक्रिया करवाने के बाद शाम को मतगणना की जाएगी. इसको लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से पाली में सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी सोमवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने जोनल मजिस्ट्रेट रिटर्निंग अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बता दें कि पाली के तीसरे चरण में मारवाड़ जंक्शन, जैतारण और सुमेरपुर पंचायत समिति में आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होने वाले हैं.
पाली में पंचायत राज चुनाव के तहत तीसरे चरण में होने वाले चुनावों में पाली की तीन पंचायत समिति के 116 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 1 हजार 3 सौ 16 वार्डो में वार्ड पंच के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. इन पंचायत समिति में मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर और जैतारण पंचायत समिति शामिल है.
पढ़ेंः गांवां री सरकार : साफ-सफाई, पेयजल और इंटरनेट की समस्याओं से जूझ रहे सीमावर्ती ग्राम पंचायत संगतपुरा के लोग
वहीं पंचायत समितिवार चुनाव की बात करें तो मारवाड़ जंक्शन में 48 सरपंच और 514 वार्ड पंच के लिए चुनाव होंगे. सुमेरपुर में 30 सरपंच और 350 वार्ड पंच के लिए चुनाव होंगे. अगर जैतारण पंचायत समिति की बात करें तो वहां 38 सरपंच और 452 वार्ड पंचों के लिए चुनाव होंगे.