पाली. शहर के रामासिया के पास स्थित मेडिकल के 51 छात्र फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning to medical students in Pali) के शिकार हो गए. पाली राजकीय बांगड़ अस्पताल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में बुधवार शाम को वर्ष 2019 के छात्र -छात्राओं ने वर्ष 2020 के मेडिकल छात्र -छात्राओं को फ्रेशर पार्टी दी थी. पार्टी में करीब 250 स्टूडेंट का खाना था. जिसमें रबड़ी के घेवर, रस मलाई, रबड़ी चुस्की और दही का मट्ठा आदि था. दूध से बनी मिठाइयां खाने और दही से बना मट्ठा पीने से स्टूडेंट फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए.
Food Poisoning in Pali: पार्टी का खाना खाकर 51 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - Rajasthan Hindi news
पाली शहर के रामासिया के निकट स्थित मेडिकल कॉलेज के करीब 51 विद्यार्थी फूड (Food Poisoning in Pali) प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि छात्रों ने फ्रेसर पार्टी का आयोजन किया था, जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ी.
![Food Poisoning in Pali: पार्टी का खाना खाकर 51 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती Food Poisoning in Pali](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15138282-thumbnail-3x2-hospital.jpg)
पाली में मेडिकल छात्रों को फूड प्वाइजनिंग
कुछ को उल्टी-दस्त तो किसी को पेट दर्द: पार्टी में खाना खाने के बाद कुल 51 छात्रों में से कुछ (Food Poisoning after Fresher party in Pali) को उल्टी होने लगी, कुछ को दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. इसके बाद सभी स्टूडेंट को राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल मे उपचार के लिए भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. इधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी ने भी अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली.