पाली.जिले के कपड़ा उद्योग के 95 फैक्ट्रियों को प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से इनमें खामियों के चलते नोटिस पकड़ाये गए हैं.आगामी 15 फरवरी तक इन सभी खामियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं. यह कपड़ा इकाई अगले नियमित समय तक अपने संयंत्रों में सुधार नहीं करेगी तो प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से एनजीटी द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर उसका पालन करवाना पड़ेगा.
इस मामले को लेकर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों द्वारा पाली के कपड़ा उद्योग पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों ने बताया, कि एनजीटी के आदेश पर जनवरी माह को राजस्थान के 60 अधिकारियों की टीम कपड़ा कार्यों के निरीक्षण के लिए पाली आई थी.
यह भी पढ़ें: बालोतरा पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंदिरों में की पूजा-अर्चना