राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: दो टैंकरों के बीच फंसी पिकअप, 5 लोग घायल - पाली में सड़क हादसा

पाली के सोजत में ओवरटेक करने के चक्कर में मेहंदी के बोरों से भरी एक पिकअप दो टैंकरों के बीच में आ गई. जिससे पिकअप सवार 4 लोग और टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sojat road accident news, पाली न्यूज
सोजत में सड़क हादसे में 5 लोग घायल

By

Published : Dec 13, 2019, 6:16 AM IST

सोजत (पाली). जिले के सोजत के नेशनल हाइवे 162 मोड्ड भट्ठा सरहद में दो गैस टैंकरों की भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच में एक पिकअप आ गई. जिससे पिकअप सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोजत में सड़क हादसे में 5 लोग घायल

जानकारी के अनुसार सोजत के मोड्ड भट्टा सरहद में मेहन्दी के बोरे से भरी दो टैंकरों के बीच हादसे का शिकार हो गई. हादसे में आगे चल रहे गैस के टैंकर के बीच पिकअप फंस गई. पिकअप में सवार चार लोग गम्भीर घायल हो गए. वही टैंकर चालक भी घायल हो गया. घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद पुलिस देरी से पहुंची. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हाईवे से हटा हाईवे सुचारू करवाया गया.

पढ़ें- जोधपुर: घंटाघर के पास अतिक्रमण हटाने की हिदायत, कुछ व्यापारियों ने जताया विरोध

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप टेंकर को ओवरटेक के चक्कर में दो टेंकरो के बीच फंस गई. जिससे पिकअप चकनाचूर हो गई. पिकअप में सवार चालक चंडावल निवासी महेन्द्र माली व तीन मजदूर अशोक, विजेन्द्र, इंसाफ गम्भीर घायल हो गए. जिनको मौकै पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. जहां गम्भीर घायल इंसाफ को जौधपुर रैफर किया गया है. बाकी घायलों का सोजत अस्पताल में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details