राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: मत्स्य आखेट को लेकर बाजार में एक बार फिर मछली वाले बाबा का हंगामा... - Kotwali Police

पाली में अवैध रूप से हो रहे मत्स्य आखेट को लेकर बुधवार को एक बार फिर मछली वाले बाबा ने हंगामा खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने मछली वाले बाबा को समझाने की कोशिश की. वहीं, इस दौरान कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

Pali News, ruckus in market, बाजार में हंगामा
पाली में मछली वाले बाबा ने किया हंगामा

By

Published : Dec 16, 2020, 8:42 PM IST

पाली.शहर की हृदय स्थली माना जाने वाले लाखोटिया उद्यान के पास तालाब में अवैध रूप से हो रहे मत्स्य आखेट को लेकर बुधवार को एक बार फिर मछली वाले बाबा ने बाजार में हंगामा खड़ा कर दिया. उनके हंगामे की सूचना मिलने के बाद कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, हंगामे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पाली में मछली वाले बाबा ने किया हंगामा

पढ़ें:शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे राजस्थान के किसानों को मिल रहा ग्रामीणों का सहयोग

मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन ने मछली वाले बाबा को समझाने की कोशिश की. लेकिन, उनका आक्रोश काफी तेज नजर आया. काफी जतन के बाद कोतवाली थाना प्रभारी गौतम जैन द्वारा अवैध रूप से मत्स्य आखेट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद मछली वाले बाबा शांत हुए.

पढ़ें:भरतपुर : 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंचों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि पाली के लाखोटिया तालाब में लंबे समय से अवैध रूप से मत्स्य आखेट चल रहा है. इस तालाब के किनारे सभी धार्मिक स्थल है. सुबह और शाम के समय श्रद्धालुओं द्वारा इन सभी मछलियों को आटा डालकर धर्म-पुण्य किया जाता है, लेकिन कुछ समाज संकट द्वारा इसी तालाब में मत्स्य आखेट किया जाता है. ऐसे में मछली वाले बाबा द्वारा पिछले कई साल से इस संबंध में आक्रोश जताया जा रहा है. इनके आक्रोश जताने के दौरान कई बार इन पर जानलेवा हमला भी हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद यहां पर मत्स्य आखेट नहीं रोक पाया है. ऐसे में बुधवार को एक बार फिर से उन्होंने हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details