पाली.पंचायती राज चुनाव की घोषणा के बाद जिले में 10 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली 337 ग्राम पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होंगे. प्रथम चरण में 17 जनवरी को रोहट, पाली और रानी की 98 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे. वहीं 22 जनवरी को पाली, देसूरी, रायपुर और सोजत की 123 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. 29 जनवरी को मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर और जैतारण की 116 ग्राम पंचायतों के सरपंच के चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है.
पढ़ें-गठबंधन नहीं होने पर अकेले ही पंचायत चुनाव लड़ेगी रालोपा: पुखराज गर्ग
खास बात यह है, कि मतदान खत्म होते ही 15 मिनट में ही ईवीएम के जरिए सरपंच का फैसला हो जाएगा. वार्ड पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते जिले के रायपुर पंचायत समिति की पाटन, देवगढ़, बाबरा ग्राम पंचायत और रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घेनड़ी/पिलोवनी के चुनाव बाद में होंगे.