पाली.जिले में इस बार पंचायती राज के चुनाव EVM से होने की निश्चितता के बाद पाली में प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू हो चुका है. इस बार होने जा रहे चुनाव में सरपंच के मतदान ईवीएम से ओर वार्ड पंचों के मतदान मतपत्र से होंगे. इसको लेकर पाली में निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही मतपेटियों को भी तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका है.
जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन ने बताया कि, पाली में दो तरह की ईवीएम उपलब्ध हैं. पहली मशीन मल्टीपर्पज उपयोग की हैं. लेकिन पंचायती राज चुनाव में इस बार एम 2 ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा. जिसे निर्वाचन विभाग की ओर से पाली भिजवा दिया गया है.