पाली.पाली प्रशासन की समस्या एक बार फिर से बढ़ चुकी है. सोमवार देर शाम को आई मेडिकल रिपोर्ट में पाली शहर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. प्रशासन की ओर से शनिवार को पाली शहर के नाड़ी मोहल्ला और उसके आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले 30 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इन सैंपल की जांच में 27 वर्षीय एक महिला कोरना पॉजिटिव आई है. हालांकि जिस समय डॉक्टरों ने यह सैंपल लिए तब महिला में किसी भी प्रकार के कोरोना संबंधित लक्षण नजर नहीं आ रहे थे.
यह भी पढ़ें-'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'
वहीं इस महिला की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने सतर्क सक्रियता दिखाते हुए 9 इलाकों में कर्फ्यू घोषित कर दिया है. वहीं क्षेत्र के आस-पास 22 इलाकों में पूरी तरह से आवाजाही बंद कर दी गई है. प्रशासन सोमवार देर रात से ही इन क्षेत्रों में घर-घर स्क्रीनिंग करवाने का कार्य शुरू करवा दिया है. वहीं पॉजिटिव महिला और इसके बच्चे और पति को जोधपुर मथुरादास अस्पताल में भेज दिया गया है.
पाली में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आया सामने इस पॉजिटिव महिला के सामने आने के बाद में प्रशासन ने नाड़ी मोहल्ला, बादशाह का झंडा, जितना रेस्टोरेंट इलाका, महावीर उद्योग नगर, सिटी डिस्पेंसरी जुनी हवेली, केरिया दरवाजा, सिंधी कॉलोनी, पल्लीवालों का बास, मोची कॉलोनी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें-सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, कहा- शुरू की जाए बंद पड़ी RDPL...दवा निर्माण के सभी संसाधन मौजूद
वहीं मंडिया रोड रामदेव रोड, पुलिस चौकी, कुमारों का बास, न्यू मूर्ति कॉलोनी, पिंजरापोल गोशाला, धरमपुरा दरगाह, गजानंद मार्ग, जंगी वाड़ा-जालोरी दरवाजा, भाटी मार्केट, जर्दा बाजार, सराफा बाजार, सोमनाथ मंदिर क्षेत्र, धानमंडी, धोला चौतरा, भेरूघाट, पानी दरवाजा, घोसीवाडा, बिल्लो का बास, छोटा - बड़ा मठों का बास, डंडों का बस, समेगीयों की पाटी, नरेला की पोल, अमरनाथ जी की गली, रामबास मोती चौक और पानी दरवाजा क्षेत्र में संपूर्ण लॉक कर दिया गया है. इन सभी क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से डोर टू डोर आवश्यक सामग्री की सप्लाई की जाएगी.