राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग, सूचना के बाद पुलिस ने की नाकेबंदी - हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर फायरिंग

पाली में बुधवार को अज्ञात लोगों ने हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर फायरिंग कर दी. मामले का पता चलते ही गुड़ा एंदला सहित आसपास के सभी थाना क्षेत्रों द्वारा मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर दी. वहीं इस घटना में हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंगज सहित चार लोगों को छर्रे लगे हैं.

Firing on historysheater in Pali, हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर फायरिंग
पाली में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग

By

Published : Jan 6, 2021, 1:18 PM IST

पाली. जिले के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र सीमा में आने वाले डेंडा गांव के समीप बुधवार सुबह हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद में गुड़ा एंदला सहित आसपास के सभी थाना क्षेत्रों द्वारा मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई. वहीं गुड़ा एंडला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन भी शुरू कर दी है.

पाली में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग

बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंगज सहित चार लोगों को छर्रे लगे हैं. चारों घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. गुड़ा एंडला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह हिस्ट्रीशीटर जब्बरसिंह मनिहारी अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी में अपनी माइंस मनिहारी जा रहा था.

पढ़ेंःसीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

इस दौरान अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोककर उस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. इस फायरिंग की घटना में जब्बर सिंह और उसके तीन साथियों को छर्रे लगे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने आसपास के सभी क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी. वहीं अन्य थानों द्वारा भी मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर संदिग्धों की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद गुड़ा एंदला पुलिस चारों घायलों को मेडिकल मुआयना कराने के लिए अस्पताल लेकर आई है, जहां उनका उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details